असम पुलिस ने घुसपैठिए को पकड़कर भेजा बांग्लादेश

असम पुलिस ने घुसपैठिए को पकड़कर भेजा बांग्लादेश
असम पुलिस ने घुसपैठिए को पकड़कर भेजा बांग्लादेश

गुवाहाटी (हिंस) । असम सरकार राज्य की सीमाओं को घुसपैठ मुक्त रखने के लिए सख्त रणनीति अपना रही है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि असम पुलिस लगातार सीमाई इलाकों पर निगरानी रख रही है, घुसपैठियों को पकड़ रही है और उन्हें वापस भेज रही है। मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि इसी नीति के तहत एक बांग्लादेशी नागरिक, अशरफुल हक को पकड़ा गया और उसे सीमा पार वापस भेज दिया गया। उन्होंने इस कार्रवाई को असम पुलिस की सतर्कता और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था का उदाहरण बताते हुए कहा कि अच्छा काम ! उल्लेखनीय है कि असम सरकार अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। राज्य में सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है।

असम पुलिस ने घुसपैठिए को पकड़कर भेजा बांग्लादेश
असम पुलिस ने घुसपैठिए को पकड़कर भेजा बांग्लादेश