असम की 83, 000 हेक्टेयर जमीन पर चार राज्यों का अतिक्रमण

असम की 83, 000 हेक्टेयर जमीन पर चार राज्यों का अतिक्रमण
असम की 83, 000 हेक्टेयर जमीन पर चार राज्यों का अतिक्रमण

गुवाहाटी (हिंस) । असम के सीमा सुरक्षा और विकास मंत्री अतुल बोरा ने विधानसभा में बताया कि राज्य की लगभग 83, 000 हेक्टेयर जमीन पर चार पड़ोसी राज्यों – अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय और मिजोरम ने अतिक्रमण कर रखा है। मंत्री बोरा ने कांग्रेस विधायक किबुद्दीन अहमद के सवाल के जवाब में कहा कि अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय और मिजोरम ने कुल 82, 751.86 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा कर लिया है। इनमें सबसे ज्यादा 59, 490.21 हेक्टेयर क्षेत्र पर नगालैंड का कब्जा है। अरुणाचल प्रदेश ने 16, 144.01 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण किया है, जबकि मिजोरम के कब्जे में 3, 675.78 हेक्टेयर भूमि है। मेघालय ने 3, 441.86 हेक्टेयर पर कब्जा किया है, जो इन चारों राज्यों में सबसे कम है।

असम की 83, 000 हेक्टेयर जमीन पर चार राज्यों का अतिक्रमण
असम की 83, 000 हेक्टेयर जमीन पर चार राज्यों का अतिक्रमण