असम की मुक्केबाज बर्नाली सैकिया नाइजीरियाई कैद से सुरक्षित लौटी
गुवाहाटी (हिंस) । नाइजीरिया में बंधक बनाई गई गुवाहाटी की बॉक्सर बर्नाली सैकिया को सफलतापूर्वक छुड़ाकर भारत वापस लाया गया। उल्लेखनीय है कि बर्नाली सैकिया को 28 अक्तूबर को तब बदमाशों ने पकड़ लिया था, जब वह नाइजीरिया छुट्टियां मनाने गई थीं। तीन दिनों तक बर्नाली का अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं होने के बाद चौथे दिन वह अपने परिवार से संपर्क कर पाई थी। किंग नामक एक व्यक्ति ने उसे नाइजीरियाई हवाई अड्डे से उठाकर जबरदस्ती उसका वीजा और पासपोर्ट छीन लिया था । अपहरणकर्ता ने उसे भोजन तक नहीं दिया था । 28 अक्तूबर उनके माता- पिता नाइजीरिया के लागोस गए। बर्नाली 28 अक्तूबर को 14 दिन के वीजा पर नाइजीरिया गई थी । परिस्थितियों से परेशान पीड़ित परिवार ने दिसपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद आखिरकार वह सुरक्षित वापस आ गई।