गुवाहाटी (हिंस) । असम विधानसभा की पांच सीटों के लिए 13 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता ने पार्टी की ओर से नामित तीनों उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट प्रदान किया। सामागुड़ी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार दिप्लू रंजन शर्मा की ओर से उनके प्रतिनिधि परश प्रतिम मजूमदार, बिहाली निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार दिगंत घटोवार की ओर से उनके प्रतिनिधि असीम कुमार दास और धलाई निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार निहार रंजन दास की ओर से उनके प्रतिनिधि कर्नाड पुरकायस्थ ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता से टिकट प्राप्त किए ।