कोकराझाड़ (विभास ) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली की पीओ सोनापुर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीपीओ सोनापुर एवं वन विभाग शांतिपुर के साथ मिलकर, भारत भूटान पिलर संख्या – 162/2 से लगभग 07 किलोमीटर भारत की ओर गस्ती अभियान के दौरान पत्थरों से भरे दो डंपर व एक जेसीबी के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए अवैध डंपर व एक जेसीबी सहित पाचों तस्करों को वन विभाग शांतिपुर को अग्रिम कार्यवही हेतु सुपूर्द कर दिया गया। वही पिलर संख्या – 166/4 से लगभग 7 किलोमीटर भारत की ओर फॉरेस्ट ऐरिया में सोनापुर एवं वन विभाग शांतिपुर के साथ मिलकर संयुक्त गस्ती के दौरान आठ साइकिल के साथ 47.49 सीएफटी लकड़ी को जब्त किया। जब्त किए गए लकड़ी व साइकिल को वन विभाग शांतिपुर में अग्रिम कार्रवाई हेतू सूपूर्त कर दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत-भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।