गुवाहाटी (विभास)। अग्रवाल युवा परिषद गुवाहाटी द्वारा आयोजित चार दिवसीय अग्रसेन जयंती के चौथे दिन गुवाहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन में कई कार्यक्रमों के साथ अग्रसेन जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथि दुर्गा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, सचिव स्नेहा जालान एवं परिषद के सभी पूर्व अध्यक्षों ने माता लक्ष्मी और अग्रसेन महाराज के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रदीप भडेच ने अपने संबोधन में कहा कि हम अग्रसेन महाराज को साल में एक बार ही याद करते हैं। अगर हम अग्रसेन महाराज की एक फोटो हर अग्रवाल परिवार के घर पहुंचा दे तो एक बहुत अच्छा कदम होगा। हमारी आज की युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन के बारे में नहीं जानती है। युवा पीढ़ी को महाराज अग्रसेन के आदर्शो के बारे में जागरूक करने का कार्य हमें करना होगा। जिस नाम के साथ युवा शब्द आता है वह नाम अपने आप में शक्तिशाली हो जाता है। अतः गुवाहाटी मे हर अग्रवाल परिवार से एक युवा सदस्य अग्रवाल युवा परिषद का सदस्य होना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर श्याम सुंदर हरलालका को अग्रभूषण की उपाधि प्रदान करते हुए उन्हें शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा श्रीमती नीलम अग्रवाल और संदीप चमडिया को अग्रगौरव की उपाधि प्रदान करते हुए शॉल, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि गुवाहाटी में अग्रवाल युवा परिषद ने सन 2000 में स्थापना के बाद अपने 25वें वर्ष की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए गुवाहाटी गौशाला में एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में महाराजा अग्रसेन की 5185वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम मे राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम, बहू दोनों राज्यों के संगीत और बच्चों और युवाओं के लिए मेहंदी कला, तीरंदाजी, कठपुतली शो, जादूगर, ज्योतिषी, मिट्टी के बर्तन आदि जैसी कई गतिविधियों से भरा हुआ था। इसमें राजस्थानी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कलाकार शहनाज फोगा द्वारा मटकी नृत्य, सुनीता की मंडली द्वारा एक नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता में हाल ही में हुए आरजी कर कॉलेज मामले को चित्रित करते हुए सामाजिक संदेश फैलाने के लिए प्रदर्शन किया गया और फिर असम की भूमि से बहुभाषी कलाकारों का एक लाइव बैंड था। मंच पर जातीय बिहू नृत्य देखा गया जो असम के नृत्य का क्षेत्रीय रूप है। एकम – विविधता में एकता थीम के साथ अग्रवाल युवा परिषद ने समाज के सभी लोगों के बीच एकजुटता लाने का प्रयास किया, चाहे वे किसी भी जाति के हो। इस अवसर पर परिषद के सभी भूतपूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारीणी सदस्यों ने भाग्यशाली दान पत्र का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अशोक धानुका, डी.पी. बजाज, कैलाश काबरा, भगवती प्रसाद खेमका, विनोद लोहिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, ललित धानुका, निरंजन सिकरिया, दिनेश गुप्ता, पंकज जालान और अन्य सामाजिक संगठनों के गणमान्य व्यक्ति । उपस्थित थे। कार्यक्रम मे नवरात्रि के महत्व को चिह्नित करने के लिए गुजरात के प्रसिद्ध डांडिया रास का भी आयोजन हुआ।