अमेरिका में दिग्गज अरबपति एलन मस्क का विरोध तेज, टेस्ला शोरूम के बाहर हो रहे प्रदर्शन

अमेरिका में दिग्गज अरबपति एलन मस्क का विरोध तेज, टेस्ला शोरूम के बाहर हो रहे प्रदर्शन
अमेरिका में दिग्गज अरबपति एलन मस्क का विरोध तेज, टेस्ला शोरूम के बाहर हो रहे प्रदर्शन

बोस्टन । सरकारी खर्च में कटौती करने को लेकर अमेरिकी लोगों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला सीईओ एलन मस्क के प्रति काफी आक्रोश है। शनिवार को अमेरिका में लोगों ने टेस्ला के शोरूम के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने मस्क के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम एलन मस्क से बदला लेना चाहते हैं। बोस्टन में टेस्ला स्टोर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम हर जगह टेस्ला शोरूम में जाकर उसका बहिष्कार करके, बाकी सभी को बाहर निकालने, अपने स्टॉक बेचने और टेस्ला को बेचने की बात कहकर मस्क को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रदर्शन के दौरान ब्रास बैंड ने संगीत बजाया। जबकि कई प्रदर्शनकारियों ने हाथ में बैनर लेकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने मस्क और डीओजीई का मजाक भी उड़ाया। इसमें लिखा था कि एलन और घृणित मस्कराट्स को रोका जाए। एक प्रदर्शनकारी और संघीय कर्मचारी ने कहा कि ट्रंप और मस्क के नेतृत्व वाली यह सरकार पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। हम इसे रोकने के लिए यहां आए हैं।

अमेरिका में दिग्गज अरबपति एलन मस्क का विरोध तेज, टेस्ला शोरूम के बाहर हो रहे प्रदर्शन
अमेरिका में दिग्गज अरबपति एलन मस्क का विरोध तेज, टेस्ला शोरूम के बाहर हो रहे प्रदर्शन