अमेरिका-कनाडा को जोड़ने वाले पुल पर कार में विस्फोट से दो की मौत, एफबीआई कर रही है जांच
वाशिंगटन, 23 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका-कनाडा को जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज पर कार में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों देशों के बीच आवागमन स्थगित कर दिया गया है। एफबीआई आतंकी गतिविधि से जुड़े मामले के शक में घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक विस्फोट के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने क्षेत्र में चार अमेरिका-कनाडा बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। विस्फोट में मरने वालों की राष्ट्रीयता अभी तक साफ नहीं हो सकी है। अमेरिका के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कार अमेरिका की ओर से आ रही थी। बॉर्डर क्रॉसिंग पर सीमा शुल्क स्टेशन से टकराने के बाद वाहन में विस्फोट हो गया।
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने एक बयान में कहा कि स्थिति बहुत अस्थिर है। एफबीआई इस जांच में स्थानीय, राज्य और संघीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।