अभातेयुप के अधिवेशन में तेयुप गुवाहाटी को मिला पुरस्कार

गुवाहाटी। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में सूरत में आयोजित 58वें राष्ट्रीय अधिवेशन हम में वर्ष 2023-24 के लिए देश की 362 शाखा परिषदों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी को नेत्रदान का तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ संस्कार के क्षेत्र में भी विराट श्रेणी में परिषद को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस अधिवेशन में गुवाहाटी परिषद से अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी, मंत्री पंकज सेठिया, निवर्तमान अध्यक्ष जयंत सुराणा, उपाध्यक्ष (द्वितीय) नवीन भंसाली, सहमंत्री (द्वितीय) राहुल नाहटा, कार्यकारिणी सदस्य हॅम सुमित डागा, रवि बुच्चा तथा अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य अमित मालू ने सहभागिता दर्ज करवाई। इस अधिवेशन के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गुरुदेव एवं सभी चारित्रात्माओं के सेवा दर्शन एक से अनेक की मात्राउपासना का लाभ लिया तथा सभी ने सही मूल्यांकन हेतु अभातेयुप परिवार का आभार ज्ञापित किया। तेयुप गुवाहाटी के अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी एवं पंकज सेठिया ने इन पुरस्कारों के लिए तेयुप गुवाहाटी के सभी साथियों को धन्यवाद दिया है। ज्ञातव्य हो कि तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी के हर एक युवा साथी एवं किशोरों द्वारा सेवा संस्कार – संगठन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यक्रमों को संपादित करने में अथक श्रम नियोजित किया जा रहा है। नेत्रदान के प्रति तेरापंथी समाज के अलावा गुवाहाटी का संपूर्ण मारवाड़ी समाज काफी जागरूक है तथा ज्यादा से ज्यादा नेत्रदान करवा रहे हैं। नेत्रदान के कार्य में बजरंग कुमार सुराणा, पवन जम्मड़ एवं विनीत चिंडालिया काफी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस आशय की जानकारी उपाध्यक्ष प्रथम ) विकास नाहटा ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी ।

अभातेयुप के अधिवेशन में तेयुप गुवाहाटी को मिला पुरस्कार
Skip to content