अनिल- जैकी राघव जुयाल के गुरु

अनिल- जैकी राघव जुयाल के गुरु
अनिल- जैकी राघव जुयाल के गुरु

अपनी एनर्जी, सहज हास्य और शानदार अभिनय के लिए मशहूर राघव जुयाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म किल में दमदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल की श्रेणी में आईफा नॉमिनेशन मिला है । इस उपलब्धि के बीच, उन्होंने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की और उन्हें अपना गुरु बताया। राघव ने इंस्टाग्राम पर अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और डॉ. संदेश मायेकर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरे गुरु | मैं हमेशा एक छात्र ही रहूंगा, बचपन से लेकर अब तक और हमेशा उनसे सीखता रहूंगा। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। डांसिंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाले राघव अब एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में पहचान बना चुके हैं। उनकी एक्शन-थ्रिलर किल से लेकर हल्की-फुल्की फिल्मों क की यात्रा प्रेरणादायक रही है। अलग-अलग किरदारों में ढलने की उनकी काबिलियत ने उन्हें इंडस्ट्री में एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में स्थापित कर दिया है।

अनिल- जैकी राघव जुयाल के गुरु
अनिल- जैकी राघव जुयाल के गुरु
Skip to content