गुवाहाटी/ रंगिया (निसं)। पिछले दस दिनों से चल रहे पर्युषण महापर्व के अंतिम दिन स्थानीय भगवान महावीर धर्म स्थल में ब्र. रितु दीदी एवं ब्र. पिंकी दीदी के सानिध्य में दस लक्षण व्रत का पालन करने वाले सभी व्रतधारीयों का समाज की ओर से सामूहिक अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार 7 लोगों ने सोलहकारण एवं 54 लोगों ने दस लक्षण शव्रत का पालन किया। इस मौके पर दीदी ने कहा कि धर्म का पालन अनेक प्रकार से किया जाता है। मगर तप धर्म का महत्व सर्वोपरि है, क्योंकि जैसे मक्खन से घी निकालने के लिए बर्तन को गर्म करना आवश्यक है, उसी प्रकार कर्मों से आत्मा को पृथक करने के लिए शरीर का तपना भी आवश्यक है। प्रचार प्रसार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि दस लक्षण व्रत करने वाले सभी व्रतीं जनों का सामूहिक पारणा बुधवार को एटी रोड स्थित महावीर भवन धर्मस्थल में किया गया। पर्युषण पर्व के अवसर पर मंगलवार को पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल ) ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने जीवन में एक भी धर्म को उतार ले तो अपना आत्म-कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में धर्म कार्य करते रहना चाहिए । श्री जैन ने व्रतियों का अभिनंदन भी किया। इससे पूर्व मंगलवार को धर्म स्थल में दस लक्षण धर्म की आराधना अत्यंत श्रद्धा व भक्ति भाव – पूर्वक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ की गई। इस अवसर पर ब्रह्मचर्य धर्म की व्याख्यान करते हुए ब्र. रितु दीदी ने कहा कि ब्रह्मा अर्थात निज शुद्धात्मा में रमन करना ही ब्रह्मचर्य है । प्रचार प्रसार संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि आज दोपहर 1 अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष में श्री दि. जैन ( बड़ा ) मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा महानगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए श्रवण संदेश विस्तारित कर रही थी। जुलूस की समाप्ति महावीर धर्म स्थल पर हुई, जहां अनंत चतुर्दशी का कलशाभिषेक संपन्न हुआ। पंचायत के मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने में जुलूस व्यवस्था के संयोजक संजय रारा, श्री दिगंबर यूथ फेडरेशन के सदस्यों के अलावा समाज के सभी सदस्यों ने का सहरानीय सहयोग रहा। यह जानकारी प्रचार- प्रसार सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी एवं जय कु. छाबड़ा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। रंगिया से हमारी संवाददाता के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगिया में स्थापित श्री श्री दिगम्बर जैन मंदिर में धार्मिक विधि विधान के साथ पर्युषण महापर्व मनाया गया। इस वर्ष मंदिर प्रांगण में इस महापर्व को रंगिया जैन समाज द्वारा विधि विधान व हर्षोल्लाश रूप से मनाया गया है। इस वर्ष मंदिर प्रांगण में पर्यूषण पर्व का शुभारंभ गत 7 सितबंर को सुबह पदमचंद राज, प्रियल, गुणांश पहाड़िया परिवार द्वारा झंडारोहण, अभिषेक, शान्तिधारा, नित्य नियम व दशलक्षण पर्व पूजन के साथ किया गया। पर्यूषण के सभी धार्मिक कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न किए गए। महापर्व उपलक्ष्य में रंगिया जैन मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। जैन समाज के वरिष्ठ समाजबंधु कैलाशचंद काला, श्रीपालचंद पहाड़िया, भागचंद पांड्या के उल्लेखनीय सहयोग से मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष कैलाश चंद काला, उपाध्यक्ष सुनील कुमार कासलीवाल, महामंत्री राज पहाड़िया, कोषाध्यक्ष विजय कुमार छाबड़ा, सह सचिव विजय कुमार पांड्या, सह कोषाध्यक्ष पवन कुमार काला, सदस्य पवन पहाड़िया, संदीप बाकलीवाल, निखिल पहाड़िया, राकेश कासलीवाल, पंकज गंगवाल, रवीना पांड्या, सुशिला पांड्या, विजीता देवी सहित सभी समाजबंधु का भरपूर सहयोग प्राप्त होने की जानकारी मिली है। मालुम हो कि सकल दिगम्बर जैन समाज रंगिया के अंतर्गत पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर दसलक्षण पर्व के दस उपवास की साधना में रत रहने वाले क्रमशः तपस्वी श्री अशोक काला, तपस्विनी श्रीमती प्रीयंका पहाड़िया, सुश्री मनीषा गंगवाल, अंकीत गंगवाल के उत्कृष्ट साधना की कृत कारित अनुमोदना की गई। सामाजिक अभिनंदन तथा पारणा के साथ दशलक्षण महापर्व संपन्न होने की जानकारी महामंत्री राज पहाड़िया ने दी है।