
गुवाहाटी । जीएमसीएच में एक अज्ञात व्यक्ति को बीमारी की हालत में भर्ती किया गया । 45 वर्षीय उस व्यक्ति की मंगलवार अनजान व्यक्तियों द्वारा जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त व्यक्ति का रंग सांवला है। फूल शर्ट और काले रंग की पेंट पहना हुआ था। मृत व्यक्ति के मुंह और माथे में चोट के निशान स्पष्ट थे । अस्पताल प्रशासन की ओर से मृत व्यक्ति की सूचना भांगागढ़ थाने को दे दी गई है। अब तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। शव को जीएमसीएच के मुर्दाघर में रखा गया है।
