गुवाहाटी (विभास) । अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन गुवाहाटी अग्रवाल युवा परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में दूसरे दिन 51 जोड़ो द्वारा महालक्ष्मी यज्ञ का सामूहिक आयोजन किया गया। इससे पहले 51 जोड़ों ने पदम कलश लेकर यज्ञ पंडाल की परिक्रमा की। यज्ञ के पश्चात मां लक्ष्मी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया एवं सभी यजमान जोड़ों को सुहाग पिटारी और प्रसाद देकर आचार्य पंडित नंदू जाजड़ा द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल उनकी पत्नी श्रुति अग्रवाल विराजमान थे । आयोजन के पश्चात सामूहिक महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया। अनेकता में एकता का संदेश के इस महायज्ञ में प्रदीप भडेच, अजय नावका, सज्जन जाजोदिया, सुशील जालान के संग कुल 51 जोड़ो ने यजमान स्वरूप अपना योगदान दिया। यज्ञ में सम्मिलित सभी लोगो ने अग्रवाल युवा परिषद के माध्यम से नई युवा पीढ़ी की खूब सराहना की ।