नई दिल्ली । अब एक बार फिर पूर्व क्रिकेटरों को खेलते हुए देखने का अवसर आपको मिलेगा। ऐसा लीजेंड्स लीग क्रिकेट से संभव हो रहा है। ये लीग 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक भारत में खेली जाएगी। इसके जरिये क्रिकेट प्रशसंकों को एक बार फिर रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इसमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे। भारत में नए स्थानों पर लीजेंड्स लीग के आयोजन को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। आयोजकों ने कहा कि लीग क्रिकेट प्रशंसकों के हित को ध्यान में रखते हुए उन स्थानों का चयन करेगी, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला गया है जिससे खेल को बढ़ावा मिलेगा। इसमें कहा गया है कि लीग इस सत्र में और अधिक खिलाड़ियों को जोड़ेगी, जिससे यह दर्शकों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी और मनोरंजक हो जाएगी। दोहा में पिछले सीज़न के दौरान कुछ शीर्ष खिलाड़ी, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है उन्होंने इसमें खेला था। इसमें जैसे सुरेश रैना, आरोन फिंच, हाशिम आमला, रॉस टेलर और क्रिस गेल जैसे कई दिग्गज शामिल थे। इंडिया कैपिटल्स ने सितंबर-2022 में खेला गया पहला सत्र जीता था। नए प्लेयर ड्राफ्ट पूल में टीमों की बरकरार रखने की नीति की घोषणा जल्द ही की जाएगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, इसे आगे बढ़ाएं, विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का हमेशा स्वागत है। खेल में और अधिक दिग्गजों के शामिल होने से मैदान पर और अधिक आनंद आने की उम्मीद है।