अकाली दल के स्थापना दिवस पर सुखबीर बादल ने बेअदबी के लिए मांगी माफी
चंडीगढ़ (हिंस) । शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पार्टी के 103वें स्थापना दिवस पर श्री अकाल तख्त साहिब से उनकी सरकार के कार्यकाल में हुई बेअदबियों के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बादल को पूरी जिंदगी मलाल रहा है कि बेअदबियां उनके सीएम रहते हुई और ऐसे हालात बने, उन्हें मामला सीबीआई को देना पड़ा । वह दोषियों को खुद पकड़ न सके। सुखबीर बादल ने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल को दुख था कि उन्हें दोषियों को पकड़ने का मौका नहीं दिया गया । ताकतें ऐसी इकट्ठी हुई और सियासत हुई। सभी ने इकट्ठे होकर कौम की भावनाओं को भड़काया। इस तरह का दबाव डाला गया कि मामला सीबीआई को देना पड़े और अकाली दल इसकी जांच ना कर सका। बेअदबी के समय सभी अकाली दल व बादल-बादल करते रहे। बादल ने कहा कि दूसरी सरकारों के समय जब गोल्डन टेंपल श्री आनंदपुर साहिब और पटियाला में बेअदबी हुई तो किसी ने आवाज नहीं उठाई। 10-11 जगह बेअदबी हुई तो किसी के पास कोई टाइम नहीं था कि जाकर देख सकें। सुखबीर बादल ने कहा कि 1984 में दरबार साहिब पर हमले हुए। हजारों का कत्लेआम किया गया, लेकिन उस पार्टी को हमने बार - बार सरकार बनाने का मौका दिया और उसने हम पर हमेशा वार किए। सुखबीर बादल ने पानी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पंजाब में अकाली दल ने कभी सियासत नहीं की, वे हमेशा पंजाब के लिए लड़ते आए हैं। पहले के सियासतदानों ने पंजाब का 50 प्रतिशत पानी बिना सोचे समझे राजस्थान को दे दिया। जब हरियाणा बना तो ब पानी में से 25 प्रतिशत फिर दे दिया गया। अब सिर्फ पंजाब अपने पानी का 25 प्रतिशत ही प्रयोग कर पा रहा है।