अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर फतेहाबाद में निकाली गई शोभा यात्रा,जगह-जगह हुआ स्वागत

फतेहाबाद ( हिंस) । अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को शहर फतेहाबाद में नगर शोभा और कलश यात्रा का आयोजन किया गया। उपायुक्त मनदीप कौर ने पंचायत भवन से झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त मनदीप कौर ने यात्रा में शामिल महिलाओं से संवाद स्थापित कर अपने सिर पर स्वयं कलश उठाकर यात्रा की अगुवाई की। शोभायात्रा में भक्तों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही । शोभायात्रा में गीता के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। कलश यात्रा ने भक्तिमय माहौल को और भी अधिक पवित्रता से भर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से गीता के आदर्शो और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। शोभा यात्रा में सामाजिक- धार्मिक संस्थाओं के अलावा विभिन्न विभागों ने भी सक्रिय भागीदारी की। शोभा यात्रा का सबसे पहले जीटी रोड पर दुर्गा मंदिर के सामने सद्गुरु कृपा अपना घर, लाल बत्ती चौक पर नगर परिषद कार्यालय के सामने बाबा श्याम वेलफेयर सोसायटी, बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल के सामने जियो गीता, जवाहर चौक में गुरुद्वारा सिंह सभा, रविदास चौक डीएसपी रोड पर रघुनाथ मंदिर सभा तथा अरोड़वंश चौक पर अरोड़वंश सभा व सब्जी मंडी एसोसिएशन ने नगर शोभा एवं कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल नागरिकों को प्रसाद वितरण भी किया गया। गीता महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम में गीता श्लोकोच्चारण कार्यक्रम किया गया। इसमें स्कूली बच्चों सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया और एक साथ 18 श्लोको का उच्चारण किया गया । यह शोकोचारण कार्यक्रम पूरे हरियाणा में एक ही साथ एक ही समय में सभी जगह पर संपन्न हुआ। इनमें जिला रेडक्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एमएसएमई उद्योग, बिजली विभाग, नवीनीकरण विभाग, नगर परिषद, एनयूआरएलएम, एनआरएलएम, लाडली लाल सेवा मंडल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, स्वामी निर्दोश सेवा ट्रस्ट, लोक संपर्क विभाग, बागवानी विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, हैफेड, खेल विभाग, रोजगार विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण व कल्याण विभाग, आयुष विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा जियो गीता की प्रदर्शनी आर्कषण का केंद्र रही।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर फतेहाबाद में निकाली गई शोभा यात्रा,जगह-जगह हुआ स्वागत
Skip to content