अंगद बेदी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
400 मीटर रेस में आए फर्स्ट, पिता बिशन सिंह बेदी को समर्पित किया मेडल
नई दिल्ली।
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने दुबई में हुए ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप से अपने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत की है। इवेंट में उन्होंने 400 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता है। इस मेडल को अंगद ने अपने पिता, क्रिकेट लीजेंड बिशन सिंह बेदी को समर्पित किया है जिनका बीते 23 अक्टूबर को निधन हुआ है। लंबी बीमारी से जूझने के बाद 77 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली थी। अंगद ने यह जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस से शेयर की। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मेडल जीत लिया है।
एक ताकत आई जिसने मुझे ऊपर खींचा : अंगद
वीडियो शेयर करते हुए अंगद ने लिखा, 'ना दिल मानने को तैयार था और ना ही हिम्मत थी। ना मेरी बॉडी तैयार थी और ना ही मेरा दिमाग पर एक ताकत आई जिसने मुझे ऊपर खींचा। ना तो यह मेरा सबसे अच्छा वक्त था और ना ही अच्छी फॉर्म पर किसी तरह मैंने यह कर दिखाया । यह गोल्ड मेडल हमेशा खास रहेगा । थैंक्यू पापा मेरे साथ बने रहने के लिए.. मैं आपको मिस करता हूं.. आपका बेटा ।
कोच और वाइफ को कहा थैंक्स..
इसके साथ ही अंगद ने अपने कोच और वाइफ नेहा धूपिया को भी थैंक्स कहा। एक्टर ने लिखा, 'मेरी कोच का भी शुक्रिया जो इस पूरी जर्नी में मेरे साथ रहे।
मेरी डॉक्टर को भी थैंक्स और मेरी वाइफ नेहा धूपिया का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे झेला.. आपके पास कोई और चॉइस ही नहीं थी। बच्चों मेहर और गुरिक के लिए.. मैं आप दोनों के साथ दौड़ना चाहता हूं। अंगद की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। विक्की कौशल ने लिखा, बल्ले शेरा। वहीं सनी कौशल और आयुष्मान खुराना ने भी अंगद को बधाई दी । वर्क फ्रंट पर अंगद हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'घूमर' में नजर आए थे । इस फिल्म में अंगद पहली बार स्क्रीन पर अपने पिता के साथ नजर आए थे। इसके अलावा वे नानी स्टारर' हाय नाना' में भी मृणाल ठाकुर के अपोजिट नजर आए हैं ।