होजाई (निसं)। होजाई शहर के लालपट्टी स्थित खुशबू होटल में आज शाम लगी भीषण आग से लगभग लाखों से भी ज्यादा का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की वजह से चार दुकान व एक घर को काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने आग की खबर लगते ही अग्नि शामन विभाग को जानकारी दी। रेस्पॉन्डिंग टीम कमांडर सत्येंद्र लांगतासा कि नेतृत्व में चार दमकल की गाड़यां घटनास्थल पर पहुंची और लगभग 1 घंटे की कढ़ी मशकत के बाद अग्नि पर काबू पाया। तब तक खुशबू होटल, मां मेडिकल स्टोर, संतोष सरावगी की दुकान व घर, स्वस्तिक ट्रेडर्स व निशांत ट्रेडर्स को भारी नुकसान हुआ । इस संवाददाता से बात करते हुए फायर ब्रिगेड के रेस्पॉन्डिंग टीम कमांडर सत्येंद्र लांगतासा ने बताया यह शहर के लाल पट्टी में खुशबू होटल पर 5 बजे के करीब आग की सूचना प्राप्त हुई और हमारी चार गाड़यां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया हमें संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी। वही खुशबू होटल के मालिक निरंजन सरावगी ने बताया कि लगभग 50 लाख से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है । अभी अनुमान लगाना मुश्किल है। पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किस वजह से लगी थी व कितना नुकसान हुआ है। गौरतलब है, होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष व भाजपा के जिला अध्यक्ष अनूप देव भी घटना स्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया।