गाजियाबाद ( हिंस)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को माहौल काफी गर्म रहा। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के धर्म विशेष पर विवादित बयान के बाद एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा देवी मंदिर की तरफ रुख करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को मांग कर लेकर जहां हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस लाइन में प्रदर्शन किया । इन संगठनों ने 13 अक्तूबर को कलेक्ट्रेट घेरने का एलान किया। वहीं विवादित टिप्पणी करने वाले महंत नरसिंहानंद पर एनएसए लगाने की मांग को लेकर जमीयत उलेमा हिंद से जुड़े सैकड़ों लोगों ने मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन किया। शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा के नेतृत्व में आज सैकड़ों की संख्या में हिंदू रक्षा दल, शिवसेना, बजरंग दल ), जनसंख्या फाउंडेशन व त्यागी ब्राह्मण सभा से जुड़े लोग पुलिस लाइन पर पहुंचे और वहां पर दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने बवाल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ-साथ यह भी कहा कि उन्हें यह बताया जाए कि स्वामी यतिन रसिंहानंद कहां है। प्रदर्शनकरियों में महेश आहूजा के अलावा प्राची सक्सेना, सुंदर त्यागी, समेत अनेक लोग थे। उधर, जमीयत उलेमा ए हिंद के जुड़े लोगों ने भी मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन किया और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि धर्म विशेष पर टिप्पणी करने वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आरिफ चौधरी ने किया ।