सहरसा (हिंस)। भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा हरियाणा विधानसभा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने पर वहां के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। लाजवंती झा ने कहा कि भाजपा को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करती हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति विश्वास का ये जीत है। हरियाणा के लोगों को विश्वास है कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री एवं भाजपा की सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी । इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले सभी कार्यकर्ता साथियों को बहुत-बहुत बधाई ! उन्होंने कहा कि आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, जन-धन खाता, उज्जवला योजना जैसे कई आवश्यक कदम उठाए है। जिसके कारण महिलाओ नें इस बार पुनः भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर विजयश्री दिलाई है। श्रीमति झा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भाजपा के वोट बैंक में वृद्धि हुई है। वही पहले से अधिक सीट प्राप्त हुई ।