हमास का समर्थन
इजराइल ने कोलंबिया को सैन्य साजोसामान का निर्यात रोका
तेल अबीब। हमास के हमलों के बाद गाजा पट्टी की इजराइली घेराबंदी की तुलना नाजी जर्मनी की कार्रवाइयों से करने के कोलंबिया के राष्ट्रपति के ऑनलाइन संदेशों को लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद तेज हो गया। हमास का समर्थन करने पर इजराइल ने कोलंबिया को सैन्य साजोसामान का निर्यात रोक दिया है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने गाजा में कार्रवाई को लेकर इजराइल की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनका देश इजराइल के साथ राजनयिक संबंधों को निलंबित कर सकता है। वहीं उनके विदेश मंत्री ने सुझाव दिया है कि इजराइल के राजदूत को देश छोड़ देना चाहिए। रविवार को प्रकाशित एक बयान में, इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया मंच एक्स पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का हालिया बयान यहूदी विरोधी भावनाओं को भड़काता है और कोलंबिया में रह रहे यहूदी समुदाय की सुरक्षा को खतरा है। इजरायली सरकार ने कहा कि कोलंबिया राजदूत को एक बैठक में बुला कर बता दिया गया कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग निलंबित कर दिया जाएगा। कोलंबिया के वर्तमान में इजराइल और फलस्तीनी प्राधिकरण, दोनों के साथ राजनयिक संबंध हैं और पिछले दो दशकों से यह लातिन अमेरिका में इजराइल के करीबी साझेदारों में से एक रहा है।