नई दिल्ली। ऑनलाइन आपूर्ति मंच स्विगी ने उद्योग में पहली बार ‘इनकॉग्निटो’ मोड सुविधा लॉन्च की है, जिससे उपयोगकर्ता खान पान और अन्य जरूरी सामान का ऑर्डर गोपनीय रूप से दे सकते हैं। इनकॉग्निटो इंटरनेट ब्राउजर का एक खास स्वरूप है जिसका इस्तेमाल करने पर उपयोगकर्ता की सर्च हिस्ट्री दर्ज नहीं होती है और इस मोड में की गई गतिविधियां सामान्य ब्राउजर में दिखाई नहीं देते हैं। स्विगी ने कहा कि उसके मंच पर इनकॉग्निटो मोड को सक्रिय कर उपयोगकर्ता गोपनीय रूप से सामान की खरीदारी कर सकता है और ऑर्डर ऐप की हिस्ट्री में भी नहीं दिखाई देगा। यह सुविधा स्विगी के फूड और इंस्टामार्ट दोनों खंडों पर उपलब्ध है। स्विगी ने कहा कि गुप्त मोड गोपनीय खरीदारी के लिए भी आदर्श है क्योंकि यह सुविधा तय करती है कि ऐसे ऑर्डर निजी रहें ताकि उपयोगकर्ताओं की पसंद दूसरों को दिखाई न दे।