स्मार्ट मीटर के खिलाफ रंगिया में विभाग की निकाली शवयात्रा

रंगिया (निसं)। रंगिया मे स्मार्ट मीटर के विरोध मे आसू कार्यकर्ता संबंधित विभाग के प्रतीकी शव को कंधे पर लादकर सड़कों पर उतर गये । वर्तमान में प्रदेश भर में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर को लेकर आम जनता में आक्रोश है। इस बीच, आसू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विभाग के विरोध में रंगिया में अंतिम संस्कार जुलूस निकाला। विभाग की प्रतीकात्मक इकाई लेकर प्रदर्शनकारियों ने रंगिया शहर में आसू कार्यालय से होते हुए वार्ड नंबर 4 में बरलिया नदी के घाट तक मार्च किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शव को बरलिया नदी में बहा दिया । अखिल असम छात्र বিদ্যুৎ মাচুল হ্রাস কৰক।। संस्था (आसू) कार्यालय के सचिव भवज्योति दास ने मीडिया के सामने बिजली विभाग की कड़ी आलोचना की। उन्होंने स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आम आदमी पर अत्याचार कर रही है। गौरतलब है कि हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने सरकार हाय हाय, अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगाए। दूसरी ओर आज बुधवार को रंगिया ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधान मे कांग्रेस दल के कार्यकर्ताओं ने 1 नं विद्युत उप संग्मंडल कार्यालय के समक्ष स्मार्ट मीटर के विरोध मे प्रदर्शन किया।

स्मार्ट मीटर के खिलाफ रंगिया में विभाग की निकाली शवयात्रा


Skip to content