सोशल मीडिया पोस्ट के चलते पति ने पत्नी व सास की हत्या की

त्रिपुरा | त्रिपुरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां सोशल मीडिया पोस्ट के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व सास की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि एक व्यक्ति, जो एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था उसने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पश्चिम त्रिपुरा जिले में अपनी पत्नी और अपनी सास की कथित तौर पर हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी व्यक्ति अपने दो बेटों के साथ मधुपुर में रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी, जिसने उसके खिलाफ तलाक का मामला दायर किया था, डेढ़ साल से पश्चिम त्रिपुरा जिले के नेताजीनगर में अपनी मां के साथ रह रही थी। पुलिस अधिकारी ने आगे की जानकारी साझा करते हुए बताया कि रविवार को उसकी पत्नी ने दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान दो पुरुष मित्रों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं। तस्वीरें देखकर पति भड़क गया और उसने उसे जान से मारने की साजिश रची। इस मामले में आगे की जानकारी देते हुए पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार के ने पत्रकारों को बताया कि जब मां और बेटी घर लौट रही थीं, तो आरोपी ने उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को खून से लथपथ पाया। आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच चल रही है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

सोशल मीडिया पोस्ट के चलते पति ने पत्नी व सास की हत्या की


Skip to content