सोनीपत, 11 दिसंबर (हि.स.)। गांव छिछडाना में सोमवार की सुबह बाइकसवार बदमाशों ने गोलियां मार कर सरपंच की हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह छिछड़ाना के सरपंच राजकुमार उर्फ राजू बाइक से सुबह अपने खेतों की ओर जा रहे थे। उसी समय बाइक से आए बदमाशों में राजू पर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से सरपंच राजू की मौके पर ही मौत हो गई है। वारदात की सूचना मिलने पर सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजकुमार की हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ऐहतियात के तौर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।