
बरपेटा ( हिंस ) । बरपेटा के निज सेंगा में बीती रात एक भयावह सड़क दुर्घटना में एक कार (एएस – 01डीटी – 6350 ) नियंत्रण खोने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गया। वैगनआर कार बरपेटा से सेंगा की ओर जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कुकर पार गांव के सानोअर काजी के रूप में हुई है। घायलों की शिनाख्त फरहाद अली और मृदुल अली ( दोनों कुकर पार गांव के निवासी) बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए बरपेटा फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर पहुंची ताराबारी पुलिस मामले की जांच जारी रखें हुए है।
