सीपीएम ने 20 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रतिरोध मार्च निकाल अंचल में धरना प्रदर्शन किया
सहरसा, (हि.स.) । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सिमरी बख्तियारपुर अंचल कमिटी के नेतृत्व में 20 सूत्री मांगों को लेकर हाईस्कूल मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाल अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया। सभा की अध्यक्षता डोमी पासवान ने किया। माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार ने कहा सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी की लापरवाही के चलते हजारों मजदूर भूमिहीनों को वासगीत पर्चा नहीं मिला। आज तक एक भी पंचायत में कि सरकार केन्द्र में बना है तब से भुमिहीनों का सर्व नहीं किया गया। लेकिन दाखिल खारिज के नाम पर किसान से मोटी रकम लेकर रात में भी काम करतें हैं। आम लोगों कि बात सुनने को तैयार नहीं होते हैं । गरीबों को वासगीत पर्चा देने के बजाय अतिक्रमण के नाम पर भूमाफिया से सांठ गांठ कर उजाड़ने की काम करते हैं।जिसे सीपीएम बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा शासनकाल में आकाश छूती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी संविधान विरोधी भाजपा, आरएसएस सरकार को उखाड़ फेंकने कि जरूरत है। भाजपा सरकार देश में हिन्दू मुस्लिम के कार्ड खेल रहे हैं।जब से भाजपा खास कर दलित महादलित, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हमला तेज हुए हैं। भाजपा सरकार को 2024 के चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। माकपा जिला मंत्री सह पूर्व मुखिया का० रणधीर यादव ने कहा सरकारी घोषणा अनुसार सिमरी बख्तियारपुर अंचल के सभी भूमिहीनों को वास के लिए 05 डी. जमीन तथा पूर्व से बसे हुए भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, सड़क के किनारे बसे भूमिहीनों को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की कार्रवाई को तुरंत रोक लगाया लगाने, स्मार्ट बिजली मीटर लगाने पर रोक, मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर पर सख्ती से रोक लगाने आदि मांगों को लेकर गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर अंचल सह प्रखंड मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। अगर हमारी मांगों पर जल्द विचार विमर्श कर आगे कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन घोरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम करेंगे। माकपा नेता कुलानन्द यादव ने कहा कोसी बांध के भीतर उप स्वास्थ केन्द्र और स्कूल का हालत काफी गंभीर है। सभी पदाधिकारी और कुछ नकाबपोश नेता की सांठ गांठ से सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।