सास को गोली मारने वाले दो बदमाशों को बहु ने खदेड़ कर पकड़ा
बेगूसराय ( हिंस) । बेगूसराय पुलिस द्वारा लगातार एक्शन लिए के बाद जाने के बावजूद बदमाश पूरी तरह से बेखौफ हैं। रविवार को भी दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत-एक की है। घायल महिला शंकर पासवान की पत्नी अनीता देहै। परिजन ने बताया कि मेरी सास 60 वर्षीय अनीता देवी दवा लेने जा रही थी। इसी दौरान चमथा रजौरी कुर्मा बांध के समीप ही गांव के अमरेश कुमार एवं एक अन्य बदमाशों ने गोली मार दिया। कमर में गोली लगते ही मेरी सास गिर गई। गोली की आवाज सुनकर जब हम लोग दौड़े तो दोनों बदमाश पिस्तौल एक घर में फेंक कर भागने लगा। लेकिन हम लोगों ने खटेड कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद घर में बंद कर पुलिस को सूचना दिया तथा दोनों को हथियार सहित बछवाड़ा थाना के हवाले कर दिया गया है। परिजनों का कहना है कि पांच कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। वही ह लोगों का घर है, जिस पर रास्ता बंद करने से रोकने पर गोली मरवाया है। घायल महिला को इलाज के लिए बछवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जहां से दो आरोपी को हथियार सहित हिरासत में लिया गया है।