नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वह अभी भारतीय टीम के कोच नहीं बनना चाहते हैं। सहवाग ने साथ ही कहा कि अगर अवसर मिलेगा तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किसी टीम का कोच बनने पर विचार करेंगे। अभी वह भारतीय टीम का कोच नहीं बनना चाहते हैं। सहवाग के अनुसार कोच बनने पर लंबे समय तक घर से बाहर रहना पड़ता है जबकि अभी उनके बच्चे छोटे हैं। इसलिए वह इतना समय नहीं दे सकते। सहवाग के अनुसार अभी बच्चों को मेरी जरूरत है। वो दोनों ही क्रिकेट खेलते हैं. एक ऑफ स्पिनर है और एक ओपनिंग बल्लेबाज है। उनको क्रिकेट सिखाना है और आगे खिलाना है अभी मेरा यही लक्ष्य है। सहवाग ने पूर्व में एक बार भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन दिया था पर उस समय रवि शास्त्री को कोच बनाया गया था उसके बाद उन्होंने आवेदन नहीं किया। वह आईपीएल पंजाब किंग्स के मेंटोर बने थे पर उनकी टीम को सफलता नहीं मिली। ऐसे में उन्हें पद छोड़ना पड़ा। साल 2018 के बाद से वह किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। सहवाग ने कहा, अभी मुझे अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना है। अगर मैं भारतीय टीम का कोच बनता हूं तो 8 महीने बाहर रहना होगा जो अभी मेरे लिए संभव नहीं है।