सहरसा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक
पटना, 24 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के सहरसा जिले में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोग की मौत हो गयी तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एक दूसरी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसिया पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में नारायण साह और उसकी तीन साल की नातिन आशिका कुमारी हैं जबकि नारायण साह की पुत्री नूतन कुमारी गंभीर रूप से घायल है। उसे स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। बताया गया है कि नारायण साह पुत्री और नातिन के साथ बाइक से सहरसा से पतरघट जमहारा गांव अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कपसिया पुल के समीप सड़क हादसे के शिकार हो गए।
इसके अलावा सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग एनएच-107 भटपुरा गांव के समीप अनियंत्रित अज्ञात चार चक्का वाहन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें 55 वर्षीय उमेश राम की मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बीरबल कुमार और मंटुन कुमार हैं। तीनों घर बनमा ईटहरी के रसलपुर वार्ड नं.-12 से तरियामा गांव जा रहे थे। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।