सभी खिलाड़ी निष्ठा और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें : डीआईजी
मुरादाबाद, (हि.स.)। रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को 71वीं अन्तरजनपदीय पुलिस वार्षिक (महिला/पुरुष) एथलेटिक्स, खो-खो व साईकिलिंग प्रतियोगिता-2023 का शुभारंभ हुआ। पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में बरेली जोन के नौ जिलों से आए महिला और पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य अतिथि डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी हेमराज मीणा ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर और गुब्बारे उड़ाकर अन्तरजनपदीय पुलिस वार्षिक प्रतियोगिता - 2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान डीआईजी ने सभी खिलाड़ी को निष्ठा और खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने की शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद के साथ ही रामपुर, बिजनौर, संभल, अमरोहा, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत के करीब 170 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। महिला और पुरुष दोनों वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार के एथलेटिक्स की स्पर्धा के साथ ही खो-खो और सा- इकिल रेस भी होगी। आरआई रकम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 13 अक्तूबर को होगा ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एपी देहात संदीप मीना, सीओ सिविल ला इंस अर्पित कपूर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।