सनातनी धारा के इस महाकुंभ में हम करेंगे गिलहरी जैसा जैसा प्रयास : स्वामी विद्या चेतन

प्रयागराज ( हिंस) । मुख्य सनातनी धारा के इस महाकुंभ के दौरान लोगों को अस्था एवं अध्यात्म से जोड़कर हम भी गिलहरी जैसा प्रयास करेंगे। यह बात शुक्रवार को मीडिया से वार्ता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संस्थान कैंप श्री श्याम परिवार महासंघ (भारत) के नंद किशोर शर्मा नंदी महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी विद्या चेतन महाराज ने कहा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 नं. 01 शंकराचार्य चौराहा मोरी मार्ग पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संस्थान कैंप श्री श्याम परिवार महासंघ (भारत) 11 जनवरी से 12 फरवरी माघ पूर्णिमा शाही स्नान पर्व तक खाटू धाम नाम से पावन धाम सजाया एवं संवारा जाएगा। उन्होंने बताया कि धाम में संत सेवा, संत भोजन, अन्न क्षेत्र एवं रूद्री सेवाएं रहेंगी, जिसमें प्रेमीजन सुसंस्कारों की फसल उगा सकेंगे। खाटू धाम शिविर में आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था लगभग हर सुविधा उपलब्ध रहेगी। शिविर में बाबा श्याम का दरबार नित नए-नए रूप से सजाया जाएगा एवं संकीर्तन होगा जहां राष्ट्र के अलग-अलग भजन प्रवाहकों द्वारा रिझाया जाएगा एवं समर्पित, अनुभवी कथा वाचकों द्वारा श्री श्याम कथा, शिव पुराण कथा, राम कथा, भागवत कथा, कथाओं का वाचन किया जाएगा। भक्ति एवं शक्ति के दाता बजरंग बली का सुंदरकांड पाठ का वाचन भी होगा। संस्था के मुख्य संयोजक नरेश बेरीवाला एवं अध्यक्ष राम कुमार अग्रवाल ने अपील किया है कि बाबा श्याम प्रेमी प्रयागराज के पावन रेती पर बस रहे पवित्र पावन खाटू-धाम शिविर में आकर कथा श्रवण करें, सुंदर कांड एवं भजनों से बहने वाली ज्ञान भक्ति की अविरल रसधारा के डुबकी लगाने से सुअवसर का लाभ लेवें । यह जानकारी शिविर संयोजक नरेश बेरीवाला, अंकित अग्रवाल, टिल्लूज मित्तल, मनीष अग्रवाल आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सनातनी धारा के इस महाकुंभ में हम करेंगे गिलहरी जैसा जैसा प्रयास : स्वामी विद्या चेतन
Skip to content