सड़क हादसे में घायल अंगरक्षक समेत विधायक तेरस ग्वाला
डिब्रूगढ़ (हिंस) । दुलियाजान के भाजपा विधायक तेरस ग्वाला बीती रात एक सड़क हादसे में अपने अंगरक्षक के साथ घायल हो गए। दुलियाजान में यह सड़क हादसा गुरुवार की देर रात को हुआ। जानकारी के अनुसार एक वाहन ने विधायक सहित विधानसभा मूल्यांकन समिति के तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में विधायक तेरस ग्वाला के साथ उनका अंगरक्षक भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर उत्तेजक स्थिति उत्पन्न हो गई। दुर्घटना का कारण बने वाहन के चालक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर डिंब गोगोई को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।