सचिन के पोस्ट से प्रशंसकों को फिर याद आये बकनर के विवादास्पद फैसले

मुम्बई । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सोशल मीडिया पर आये एक पोस्ट से एक बार फिर प्रशंसकों की पुरानी यादें ताजा हो गयीं। सचिन ने अपनी पोस्ट में जिस अंपायर कर जिक्र किया उससे प्रशंसकों के अनुभव बेहद खराब रहा। इस अंपायर के गलत फैसल से भारतीय टीम के हाथ से दो मैच निकल गये थे। यें अंपायर और कोई नहीं वेस्टइंडीज के स्वीव बकनर रहे हैं। तेंदुलकर ने तीन आपस में जुड़े पेड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा महसूस कराया’ इस पूर्व अंपायर ने सचिन के खिलाफ कई गलत फैसले लिए, जिस वजह से वह अकसर चर्चा में रहते थे। उनके दो ऐसे विवादास्पद फैसले थे जो आज भी प्रशंसकों के दिमाग में ताजा हैं। एक 2003 में गाबा टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया में और दूसरा 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन्स में। इन दोनों ही मैचों के दौरान बकनर के गलत फैसलों ने मैच का रुख पलट गया था। बकनर के उन विवादित फैसलों की करें तो साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में हुए टेस्ट मैच में बकनर ने जेसन गिलेस्पी की जिस गेंद पर सचिन को एलबीडब्लू आउट दिया था। उस फैसला पर काफी सवाल उठे थे। वहीं टीवी रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही है। वहीं दूसरी बड़ी गलती बकनर से साल 2005 में ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के दौरान हुई ।

सचिन के पोस्ट से प्रशंसकों को फिर याद आये बकनर के विवादास्पद फैसले
Skip to content