
नई दिल्ली (हि.स.) । राज्यसभा में मंत्रियों द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं किए जाने का मुद्दा सोमवार को सदन में उठा । राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने सरकार पर संसद में दिए आश्वासन को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 76 प्रतिशत किए गए आश्वासन पूरे नहीं किए। तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए संसदीय कार्य राज्यमंत्री एल मुरुगन ने बताया कि संसद के दोनों सदनों में 1311 आश्वासन पूरे नहीं किए गए हैं। इसमें राज्यसभा में 547 और लोकसभा में 764 आश्वासन लंबित हैं। सभी लंबित आश्वासन को तीन महीने के अंदर पूरे किए जाएंगे। प्रश्नकाल में संजय सिंह ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि साल 2024 में कुल 160 आश्वासन दिए गए थे जिसमें से 76 प्रतिशत आश्वासन पूरे नहीं किए गए।केवल 39 आश्वासन पर कार्रवाई की है। उन्होंने वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कि दोनों सदनों में 1324 आश्वासन लंबित हैं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया कि संसद के दोनों सदनों में दिए गए 99 प्रतिशत आश्वासन पूरे किए गए हैं। आश्वासन को ट्रैक करने के लिए ऑनलाइन एश्योरेंस मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया गया है। इससे आश्वासन को गंभीरता से लेते हुए उससे पूरा किया जाता है। सिस्टम लागू होने से पहले पेंडिंग रेट ज्यादा थे। उन्होंने कहा कि आश्वासन तीन महीने के अंदर पूरा होना चाहिए । उन्होंने बताया कि यदि कोई संसद सदस्य किसी मंत्री को पत्र लिखता है तो भी उसका जवाब एक महीने के अंदर देना चाहिए।
