गुवाहाटी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय संविधान के प्रति अपनी श्रद्धा का दिखावा कर रहे हैं। गोगोई ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री दिखावे के तौर पर संविधान का आदर करते हैं, लेकिन जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा उनकी सरकार के अन्य सदस्य भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का कथित रूप से अपमान करते हैं, तो प्रधानमंत्री चुप रहते हैं। गौरव गोगोई मंगलवार को गुवाहाटी स्थित मानवेंद्र शर्मा काम्प्लेक्स में अंबेडकर सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हालांकि, भाजपा ने गौरव गोगोई की टिप्पणियों पर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा डॉ. अंबेडकर के नाम पर कई कल्याणकारी कार्यक्रम आदि चलाकर अंबेडकर के प्रति सम्मान प्रदर्शित करती रही है। कांग्रेस अंबेडकर के बहाने अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है।