संगठन मजबूत कर गाय, गंगा व हिंदू की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का धर्म : महेश प्रजापति

फतेहपुर (हिंस)। जिले में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शौर्य सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन को मजबूत कर गाय, गंगा तथा हिंदू रक्षा पर बल दिया गया और कहा गया कि संगठन में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने का काम करना है। कस्बे के लंका रोड स्थित एक कॉलेज में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शौर्य सभा का आयोजन किया गया। शौर्य सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बजरंग दल के विभाग जिला संयोजक महेश प्रजापति ने संगठन मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गाय, गंगा और हिंदू धर्म की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का धर्म है। युवाओं को संगठन में जोड़कर इस कड़ी में विशेष कार्य करना है। संगठन द्वारा आने वाले समय में जो भी कार्य दिए जाएं उनको मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 06 दिसंबर 1992 को जो ढांचा ढहाया गया था उसी के संस्मरण के लिए जगह-जगह इस प्रकार की शौर्य सभाएं हो रही हैं। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश सिंह, जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख नर्मदा सागर शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री अरविंद हिंदू, नगर संयोजक बजरंग दल विमलेश बाजपेई, बजरंग दल के नगर सहसंयोजक सजल शर्मा, जयंत चोपड़ा, विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रचार प्रमुख एसडी अवस्थी, मातृ शक्ति की पूर्व विभाग संयोजिका संगीता तिवारी, हर्षित द्विवेदी, आदर्श चौहान, दीनू सविता, बिनु पांडे, विष्णु गोस्वामी, कृष्णा, राम प्रकाश, राकेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

संगठन मजबूत कर गाय, गंगा व हिंदू की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का धर्म : महेश प्रजापति
Skip to content