श्री श्याम सत्संग मंडल का श्याम जयंती महोत्सव 10 से

श्री श्याम सत्संग मंडल का श्याम जयंती महोत्सव 10 से
श्री श्याम सत्संग मंडल का श्याम जयंती महोत्सव 10 से

गुवाहाटी । महानगर की सबसे पुरानी धार्मिक संस्थाओं में से एक श्री श्याम सत्संग मंडल की सभा पिछले दिनों आयोजित की गई, जिसमें मंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस सभा में खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु के आगामी 56वें फाल्गुन उत्सव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। पूर्वोत्तर के सर्वाधिक लोकप्रिय श्री श्याम सत्संग मण्डल (रजि.), गुवाहाटी का दो दिवसीय 56 वां श्री श्याम जयंती महोत्सव उत्तरोत्तर अभिवृद्धि पूर्वक रूप में हर्षोल्लास पूर्वक होना सुनिश्चित हुआ है । इस दौरान उपस्थित सभी ने श्री श्याम जयंती महोत्सव का गौरवशाली 56वां वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से विराट रूप से मनाने का निर्णय लिया। फैंसी बाजार के एमएस रोड स्थित साधना मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ आगामी 10 मार्च से किया जाएगा, जिसका समापन 11 मार्च को होगा। आयोजकों ने बताया कि श्री श्याम सत्संग मंडल का इस वर्ष गौरवशाली 56वां वर्ष है। श्री श्याम जयंती महोत्सव के पहले दिन पूजा- अर्चना, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात 24 घंटा व्यापी श्री श्याम संकीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं शाम 7 बजे से रुकनसर धाम, रामगढ़ सेखावटी से पथारे कैलाश नाथ महाराज के पावन सान्निध्य में भजन सम्राट गुलाब नाथ महाराज तथा देश के जाने माने आमंत्रित गायक कलाकार राहुल सांवरा आदि द्वारा अपने- अपने भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इधर महोत्सव के दूसरे दिन 11 मार्च को हवन, पूर्णाहुति, भजन कीर्तन, महाआरती के पश्चात बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा एवं श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। वहीं शाम शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि शोभायात्रा आयोजन हेतु प्रशासन द्वारा औपचारिक अनुमति की प्रतिक्षा है। मंडल की ओर से सभी भक्तों से दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया है।

श्री श्याम सत्संग मंडल का श्याम जयंती महोत्सव 10 से
श्री श्याम सत्संग मंडल का श्याम जयंती महोत्सव 10 से