शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स में 18 अंक की तेजी
मुंबई/नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। एशियाई बाजार में कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखी। फिलहाल उतार-चढ़ाव जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 17.98 अंक यानी 0.027 फीसदी की तेजी के साथ 66,000.45 पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सेंचज (एनएसई) का निफ्टी 17 अंक यानी 0.086 फीसदी की उछलकर 19,782.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार की शुरुआत में 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स एक समय 342.74 अंक फिसलकर 65,639.74 पर आ गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 97.75 अंक गिरकर 19,667.45 पर रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे। एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टाइटन प्रमुख के शेयर लाभ में रहे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को सेंसेक्स 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 65,982.48 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 89.75 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 19,765.20 पर बंद हुआ था।