शामली में आईएसआई एजेंट और उसके भाई का मकान सील, माता-पिता से पूछताछ
मेरठ, (हि.स.)। एनआईए ने मंगलवार को शामली में आईएसआई एजेंट कलीम और उसके भाई के घर पर छापेमारी की। एनआईए ने कलीम के माता-पिता से पूछताछ की। इसके बाद कलीम और उसके भाई के मकान को सील कर दिया। छापेमारी के दौरान एनआईए को कलीम के घर से संदिग्ध दस्तावेज मिले। एनआईए ने शामली निवासी आईएसआई के एजेंट कलीम को 14 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद हुए थे । मंगलवार को एनआईए दिल्ली की टीम ने शामली में कलीम के घर पर छापेमारी की। एनआईटीम ने शामली सदर कोतवाली से स्थानीय पुलिस को साथ लिया और शामली के मोहल्ला नौ कुआं रोड स्थित कलीम के घर पर छापा मारा। एनआईए को देखकर लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिए। एनआईए ने पूरे घर की तलाशी ली। इस दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले। जिन्हें एनआईए की टीम अपने साथ ले गई। एनआईए ने कलीम के माता-पिता से पूछताछ की। इसके बाद एनआईए ने कलीम के भाई तस्लीम के घर भी छापेमारी की। छापेमारी के बाद एनआईए ने कलीम और तस्लीम के मकान को सील कर दिया । तस्लीम अभी फरार है और उस पर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े होने का आरोप है। गौरतलब है कि कलीम अवैध पिस्टल रखने के मामले में पाकिस्तान की जेल में बंद था। 12 अगस्त को पाकिस्तानी जेल से रिहा होने के बाद 13 अगस्त को शामली पहुंचा था। अगले ही दिन 14 अगस्त को एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में कलीम ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में उसकी दोस्ती आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा से हुई थी। उन्होंने पैसे का लालच देकर कलीम और उसके भाई को फंसा लिया था ।