शव लेने से मना कर मोरचरी के आगे बैठे धरने पर, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

बीकानेर (हिंस)। जामसर थाना क्षेत्र के खारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पीओपी की एक फैक्ट्री में रविवार को हुई युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। मृतक के परिजन और भाजपा-कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे है। पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम भी करवा दिया, इसके बावजूद परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि पहले हत्यारों का गिरफ्तार करों, इसके बाद ही शव लेंगे। लोगों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप है । मोर्चरी के बाहर आज भी धरने पर रहे परिजन और गणमान्य लोग बैठे हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जामसर थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन धरने पर बैठे परिजन अब उनके निलंबन की मांग पर अड़े है। गौरतलब है कि कालासर निवासी नरेंद्र सिंह (32) पुत्र गिरधारी सिंह रविवार को खारा स्थित फैक्ट्री में मृत अवस्था में मिला था । इसके बाद से ही परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए थे । पीबीएम की मोर्चरी के बाहर धरना अभी भी जारी है। इसमें भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, भगवान सिंह मेड़तिया, करणपाल सिंह सिसोदिया, नवीन सिंह, मानसिंह, राजेन्द्र सिंह, श्यामसिंह हाडला, कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह मार्शल सहित कई लोग शामिल है।

शव लेने से मना कर मोरचरी के आगे बैठे धरने पर, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप
Skip to content