
मुंबई (ईएमएस) हाल ही में अभिनेत्री शरवरी वाघ अटारी – वाघा बॉर्डर पहुंची। यहां एक्ट्रेस ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीटिंग द रिट्रीट समारोह में हिस्सा लिया। शरवरी ने न सिर्फ बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की, बल्कि उनके त्याग और अनुशासन की स- राहना भी की। इस दौरान उन्होंने सीमा पर होने वाले इस जोश से भरपूर देशभक्ति समारोह को देखा और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने समारोह के बाद अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और इस यादगार पल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। अभिनेत्री हॉलीवुड की मशहूर लेखिका और प्रोड्यूसर मिंडी कलिंग को वॉक ऑफ फेम स्टार से सम्मानित होने पर बधाई दी । शरवरी ने मिंडी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, प्रतिष्ठित, प्रेरणादायक और अविश्वसनीय मिंडी कलिंग, बधाई ! शरवरी ने अपने करियर की शुरूआत 2015 में फिल्म निमार्ता लव रंजन और संजय लीला भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में की थी । उन्होंने बतौर अभिनेत्री 2020 में कबीर खान की द फॉरगॉटन आर्मी आजादी के लिए से डेब्यू किया। हाल ही में वह मुंज्या में बेला की भूमिका में नजर आईं, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिली । इस फिल्म में उनके साथ अभय वर्मा और मोना सिंह भी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म 7 जून, 2024 को रिलीज हुई थी ।
