भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक साल बाद घरेलू क्रिकेट से मैदान पर वापसी की है। शमी इस समय रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। उनकी वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले ने कहा है कि शमी को फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। शमी पिछले एक साल से टखने की चोट के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहे हैं। उन्हें इसके लिए सर्जरी भी करानी पड़ी है। अब वे घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस और लय को फिर से हासिल का प्रयास कर रहे हैं। शमी ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच से अपनी वापसी की।