वृद्ध आश्रम और अनाथालय में मारवाड़ी महिला एकता मंच ने दिया सहयोग

गुवाहाटी (विभास)। मारवाड़ी महिला एकता मंच द्वारा प्रमोद तालुकदार मेमोरियल ओल्डएज होम, बेलतला, गुवाहाटी और असम चाइल्ड एंड विमेंस व्हील फेयर सोसाइटी, रूपनगर, गुवाहाटी में बच्चों और बुजुर्गों में जरूर का सामान वितरण किया पानी गरम करने की बीजली की छः केतली एवं गर्म सेक की थैली बुजुर्गों और बच्चों में वितरण की गई साथ ही में फल मिठाई इत्यादि वस्तु भी दी और उनके साथ भजन कीर्तन करके बुजुर्गों के लिए अपनात्व की भावना के साथ समय बिताया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सरोज मित्तल, कार्यकरनी अध्यक्ष शारदा केडिया, उपाध्यक्ष मंजू पाटनी, जानकी चांडक, निर्मला जागीर, सुनीता अग्रवाल, मंजू हरलालका, मंजू मुरारका एवं सुमित्रा काबरा और सुशीला अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा इसकी जानकारी प्रचार मंत्री संतोष धानुक ने दी।

वृद्ध आश्रम और अनाथालय में मारवाड़ी महिला एकता मंच ने दिया सहयोग
Skip to content