विश्वनाथ, कल्याण आश्रम ने दो संस्कार केंद्र का किया शुभारंभ

विश्वनाथ (विभास ) । लाचित दिवस के शुभ अवसर पर विश्वनाथ जिले के बरपथार पंचायत अंतर्गत बेगुनमारी प्राथमिक विद्यालय में रविवार को कल्याण आश्रम द्वारा बेगुनबारी संस्कार केंद्र और माजुलीगढ़ संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कल्याण आश्रम, असम विश्वनाथ जिला द्वारा बेगुनबारी प्राथमिक विद्यालय के सभागार में संयोजक अमन शांति तथा देव तांती के सहयोग से रविवार को प्रातः 10 बजे संस्कार केंद शुभारंभ हेतु सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रमम का कल्याण आश्रम, असम के विश्वनाथ तथा सकामोठा के विस्तारक संतोष कुमार महतो के संचालित सभा में कल्याण आश्रम, असम के विश्वनाथ जिला संगठन मंत्री सोमराम भगत ने सभा की अध्यक्षता की। सभाध्यक्ष सोमराम भगत, समाजसेवी खुदुराम तांति, बलराम नायक, उपेन तांति को मंचासीन कराया गया। महतो ने सभा का उद्देश्य व्याख्या करते हुए कहा केंद्र शुभारंभ इसलिए करना चाहते हैं कि जनजाति व आदिवासी विद्यार्थी को संस्कारी बनाकर समाज के मुख्य धारा से जुड़ाकर राष्ट्रहित के लिए अपना योगदान दे सके। इसके बाद जनजाति नायक वीर बिरसा मुंडा का जीवन दर्शन के ऊपर प्रकाश डालते देते भारतीय सभ्यता, संस्कार तथा संस्कृति के ऊपर सारगर्भित व्याख्यान दी। कल्याण आश्रम, असम द्वारा चलाए जा रहे हैं विविध आयामों की जानकारी दी। इसके बाद समाजसेवी खुदुराम तांती ने इस केंद्र को खेलने के लिए कल्याण आश्रम को आभार जताया। सभाध्यक्ष सोमराम भगत ने कल्याण आश्रम का ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर परिचय देते हुए कल्याण आश्रम विविध योजना की ऊपर सह विस्तार बताया। इस संस्कार केंद्र खोलने पर लोगों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि इस केंद्र से बच्चे लाभान्वित होंगे और अपनी परंपरा को लेकर चलेंगे। देशहित कार्य के साथ आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके बाद इस दोनों केंद्र के प्रबंधन के लिए समितियां की गठन की गई, जिसमें अध्यक्ष क्रममशः खुदुराम तांति, सुलोचना तांति, सचिव क्रममशः बलराम नायक, तपन तांति, संस्कार केंद्र प्रमुख क्रममशः अमन शांति, देव तांती आदि को चुना गया। विस्तारक संतोष कुमार महतो ने उपस्थित अभिभावकों तथा विद्यार्थी को धन्यवाद ज्ञापित किया । अंत में गरिमामय सभा का राष्ट्रगान तथा कल्याण मंत्र से सभा समापन किया गया । कार्यक्रमम में भारत माता, वीर बिरसा मुंडा की जय ध्वनि से चारों ओर वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता और असंख्य कार्यकर्ता तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

विश्वनाथ, कल्याण आश्रम ने दो संस्कार केंद्र का किया शुभारंभ
Skip to content