मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच देखते हुए एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। इस दौरान पिता भी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के वक्त आरोपी नशे में धुत था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना अंजनगांव बाड़ी गांव में रविवार को उस समय हुई जब प्रवीण इंगोले टीवी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच देखते हुए शराब पी रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया प्रवीण के पिता रमेश इंगोले (65) ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था, जिसके बाद आरोपी व्यक्ति ने पिता पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने छोटे भाई अंकित (28) भी छड़ से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में भारत की हार, घटना की मुख्य वजह नहीं थी । उन्होंने बताया कि ऐसा शराब के प्रभाव व गुस्से में हुआ। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।