विद्यालयों में रोटरी स्मार्ट सिटी ने शुरू की नेत्र व दंत जांच शिविर
गुवाहाटी (विभास) । सरकारी विद्यालयों में शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी ने नेत्र व दंत जांच शिविर समय समय पर आयोजित किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि भरलुमुख स्थित सोनाराम एचएस स्कूल, कालीराम बरुवा गर्ल्स हाई स्कूल तथा शांतिपुर प्रगति पाठशाला में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। शंकरदेव नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जांच, रिजनल डेंटल कॉलेज पूर्व प्राचार्य डॉ. जेसी भुइंया के सहयोग से दंत जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं किशोरियों के लिए मासिक धर्म व स्वच्छता संबंधित जागरूकता भी फैलाई जाएगी। सचिव अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक डॉ. बीपी तोदी व सह संयोजक मानस मजूमदार की देखरेख में सोनाराम एचएस स्कूल में नेत्र व दंत जांच शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किए जा सुके हैं। आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों में भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों को सफल बनाने में क्लब के वरिष्ठ सदस्य मधुचंद्र भट्टाचार्य, उत्तम कोठारी, मंटू पाल सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आने वाले दिनों में कामरूप मेट्रो के अंतर्गत अन्य विद्यालयों में भी इन शिविरों के आयोजन करने की घोषणा की गई ।