विदेशी सुपारी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

कार्बी आंग्लांग (हि.स.)। कार्बी आंग्लांग पुलिस ने अलग-अलग अभियान के दौरान तीन ड्रग्स तस्करों और एक सुपारी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बोलेरो पिकअप वाहन (एएस- 31सी-1077) से 23 बस्ता में छुपा कर रखे गए 23 क्वींटल विदेशी सुपारी जब्त किया गया। इस मामले में नजीर हुसैन नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई सुपारी की कीमत लगभग 11 लख रुपए आंकी गई है। वहीं अन्य एक अभियान के दौरान रेत लेकर जा रहे डंपर (एनएल- 01एए – 3778 ) से दिलाई पुलिस ने डबका के जाकिर हुसैन, काईरुल इस्लाम और फारूक अहमद को तीन साबुनदानी में छुपा कर रखे गए 35.95 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। जब्त की गई हेरोइन की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस इस संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

विदेशी सुपारी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Skip to content