विजय दिवस के रूप में मनाई भारत-पाक युद्ध की वर्षगांठ

जोधपुर (हिंस)। वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में जीत की वर्षगांठ सोमवार को सभी सैन्य स्टेशनों पर विजय दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान 1971 के भारत- पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस आयोजन का उद्देश्य सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही लोगों में गर्व की भावना पैदा करना और पूर्व सैनिकों के साथ एकजुटता का संदेश फैलाना था। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में आज विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी सैन्य स्टेशनों के साथ ही अन्य स्थानों पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुए। इसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में विजयोत्सव पर रेजिडेंसी रोड गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में कई पूर्व और सेवारत सैनिकों के साथ गणमान्य लोग शरीक हुए। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया ।

विजय दिवस के रूप में मनाई भारत-पाक युद्ध की वर्षगांठ
Skip to content