लेस्बोस द्वीप में मालवाहक जहाज डूबा, चार भारतीयों समेत 14 लोग लापता
एथेंस, 27 नवंबर (हि.स.)। लेस्बोस द्वीप के पास तूफानी हवाओं के कारण एक मालवाहक जहाज डूब गया। जहाज में सवार चार भारतीयों समेत 14 लोग लापता हैं। एक ग्रीक तट रक्षक ने रविवार को कहा कि लापता लोगों के लिए बड़ा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने चालक दल के एक सदस्य का रेस्क्यू किया है। पांच मालवाहक जहाज, तीन तट रक्षक जहाज, वायुसेना और नौसेना के हेलीकॉप्टर और साथ ही एक नौसेना फ्रिगेट बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक मालवाहक जहाज में चालक दल के 14 सदस्य थे और उस पर नमक लदा हुआ था। यह जहाज मिस्र के देखेइला से इस्तांबुल की ओर रवाना हुआ था। चालक दल के सदस्यों में दो सीरियाई नागरिक, चार भारतीय और आठ मिस्रवासी शामिल हैं।